• + 91 5871-235698
  • gdcpaliakala@gmail.com

श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय में आपका स्वागत है |

उ0 प्र0 की उत्तरी सीमा पर पडोसी राष्ट्र नेपाल की सीमा पर तराई अंचल की अत्यंत उर्वरा, शस्य, श्यामला भूमि पर विश्व प्रसिद्ध दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के सन्निकट स्थित श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय पलिआकलां, (लखीमपुर-खीरी) उच्च शिक्षा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है| उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 10 अक्टूबर सन 2000 ई0 को इस महाविद्यालय की स्थापना की गयी | तब से निरंतर यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवीन उचाईयों की ओर अग्रसर है | महामहिम राज्यपाल (कुलाधिपति) द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2006 को पत्रांक सं0 962/जी०एम०/द्वारा कलां संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान विषयों में तथा वाणिज्य संकाय में बी० काम० विषयों में सम्बद्धता की स्वीकृति प्रदान की |

महाविद्यालय को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से स्थायी मान्यता प्राप्त है |
महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की धारा 12 (ए) एवं 2 (एफ) में सम्मिलित है |
महाविद्यालय उत्तर प्रदेश शासन के नियमों के अधीन संचालित है तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के चहुमुखी विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है |
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं को संचालित करने हेतु पी० जी० ब्लॉक स्थापित किया गया है | जिसके माध्यम से महाविद्यालय की उन्नति का पथ और अधिक प्रशस्त होगा |

डॉ० सूर्य प्रकाश शुक्ल
प्रभारी प्राचार्य